धुलंडी पर तलवार लहराकर उत्पात मचाने वाले बदमाश गिरफ्तार

पल पल राजस्थान – हर्ष जैन

Udaipur News उदयपुर हिरणमगरी थाना पुलिस ने धुलंडी के दिन हाथों में नंगी तलवार लेकर उत्पात मचाने और तोड़फोड़ करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। थानाधिकारी भरत योगी ने बताया कि माली कॉलोनी स्थित 100 फिट रोड पर नोखा चामुंडा बाटी रेस्टोरेंट के संचालक ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि धुलंडी के दिन कुछ नशे में धुत बदमाश हाथों में तलवार लेकर आए और रेस्टोरेंट के शटर पर तोड़फोड़ करने लगे। जिसकी वारदात रेस्टोरेंट में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अब मामले की विस्तृत जांच कर रही है और अन्य संभावित आरोपियों की तलाश जारी है। थानाधिकारी ने स्पष्ट किया कि इस तरह की हरकतें बर्दाश्त नहीं की जाएंगी और शहर में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *