पल पल राजस्थान

Nathawara। लालबाग – पंचायत शिक्षक एवं विद्यालय सहायक संघ की विशेष बैठक आज लालबाग में आयोजित की गई। यह बैठक स्वर्गीय श्रीमती बीना शर्मा के निधन के उपरांत उनके निवास पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा से पूर्व संपन्न हुई। बैठक में उपस्थित सभी शिक्षकों एवं पदाधिकारियों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर संघ के जिला अध्यक्ष श्री राकेश पालीवाल ने बताया कि संविदा सेवा नियम 2022 के तहत विद्यालयों में नियुक्त पंचायत शिक्षक एवं विद्यालय सहायकों के लिए संगठन हर संभव सहायता के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने घोषणा की कि स्वर्गीय बीना शर्मा के पुत्र को अनुकंपा नियुक्ति दिलाने के लिए संघ द्वारा विधायक महोदय से भेंट कर निवेदन किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि संगठन यह सुनिश्चित करने के लिए पूर्ण प्रयास करेगा कि दिवंगत शिक्षकों के परिवारों को संविदा सेवा नियमों के तहत न्याय मिले। संघ इस विषय में संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर आवश्यक कार्रवाई करने के लिए प्रयासरत रहेगा।
इस अवसर पर संघ के विभिन्न पदाधिकारी, शिक्षकों एवं गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया और स्वर्गीय बीना शर्मा को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।