
भीलवाड़ा . भीलवाड़ा में नशा तस्कर पति-पत्नी को गिरफ्तार किया गया है। रोडवेज बस स्टैंड पर सुभाष नगर थाना पुलिस ने पकड़ा। चेकिंग के दौरान ट्रॉली बैग से भारी मात्रा में अवैध डोडा चूरा बरामद किया गया। कार्रवाई डीएसटी के सहयोग से की गई।
सुभाष नगर थाना प्रभारी कैलाश कुमार बिश्नोई ने बताया- एसपी धर्मेंद्र सिंह के निर्देशन में भीलवाड़ा में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी के तहत सुभाष नगर थाना क्षेत्र में रोडवेज बस स्टैंड में डाउट होने पर संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी और आकस्मिक चेकिंग की गई।
ट्रॉली बैग में छुपाया था अफीम डोडा चूरा
इस दौरान एक महिला व पुरुष की ट्रॉली बैग से अफीम डोडा चूरा बरामद किया गया। वजन करने पर ये 36 किलो 330 ग्राम निकला, पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज करते हुए पति-पत्नी दोनों को गिरफ्तार किया और जांच शुरू की।
इनको किया गिरफ्तार
पुलिस ने अवैध डोडा करते हुए गुरदीप सिंह (40) पिता जरनैल सिंह निवासी भटिंडा पंजाब और हरजीत कौर (38 ) पत्नी गुरदीप सिंह निवासी बठिंडा पंजाब को गिरफ्तार किया है।
