IPL ऑक्शन में स्पिनर्स पर दांव

दुबई। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मेगा ऑक्शन में मंगलवार को पांचवां सेट स्पिन गेंदबाजों का रहा, जिसमें कुल पांच खिलाड़ियों में से दो पर ही फ्रेंचाइजियों ने भरोसा जताया। युवा भारतीय लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरीं, जिन्हें राजस्थान रॉयल्स (RR) ने 7.20 करोड़ रुपए की बड़ी कीमत देकर अपने खेमे में शामिल कर लिया। दूसरी ओर, चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने कैरेबियाई स्पिनर अकील हुसैन को 2 करोड़ रुपए में खरीदकर अपनी स्पिन शक्ति को मजबूत किया। हालांकि, इस सेट में कुछ बड़े नाम ऐसे भी रहे जिन पर किसी भी फ्रेंचाइजी ने बोली नहीं लगाई। अफगानिस्तान के मिस्ट्री स्पिनर मुजीब उर रहमान, श्रीलंका के अनुभवी स्पिनर महीश तीक्ष्णा, और भारतीय लेग स्पिनर राहुल चहर को निराशा हाथ लगी और वे अनसोल्ड रहे।
