
अजमेर की क्लॉक टावर थाना क्षेत्र में 5 दिन पहले मिली होटल कर्मचारी की लाश की पहचान हो चुकी है। शुक्रवार को सीकर से पहुंचे परिवार वालों ने गले पर मिले निशान के बाद मौत को लेकर शंका जाहिर की है।
परिवार की ओर से क्लॉक टावर थाना पुलिस को शिकायत देकर मौत कैसे हुई इसे लेकर जांच की मांग की है। क्लॉक टावर थाना पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम करवा कर जांच शुरू कर दी है।
क्लॉक टावर थाने के एएसआई राजेश कुमार ने बताया कि 7 दिसंबर को आरपीएफ जवान की ओर से थाने पर सूचना दी गई। जवान ने सूचना देकर बताया की तोपदड़ा पानी की टंकी के पास एक युवक की लाश पड़ी हुई है। पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना कर शव को अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवा दिया था।
एएसआई ने बताया कि गुरुवार को युवक की पहचान सीकर निवासी राकेश चौधरी (35) के रूप में हुई है। सूचना मिलने पर शुक्रवार सुबह परिजन अस्पताल की मॉर्च्युरी में पहुंच गए। परिजनों ने युवक के गले पर मिले निशान को लेकर मौत पर शक जाहिर किया है। शिकायत देकर मौत कैसे हुई इसे लेकर जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है। मामले में पोस्टमॉर्टम मेडिकल बोर्ड से करवाकर अनुसंधान किया जा रहा है।
प्रताड़ित करने का लगाया आरोप
मृतक युवक के रिश्तेदार संजय कुमार ने बताया कि उन्हें मोबाइल पर राकेश की बॉडी मिलने की सूचना प्राप्त हुई। इसके बाद वह अजमेर पहुंच गए थे। रिश्तेदार ने बताया कि संजय 3 साल से परिवार से अलग रह रहा था। दूदू में एक होटल पर काम करता था। उन्होंने आरोप लगाया कि राकेश के गले पर निशान मिले हैं। संभवत उसे होटल के स्टाफ के द्वारा प्रताड़ित किया गया है। पुलिस से मामले में जांच की मांग की गई है।
