30$ करोड़ धोखाधड़ी: फिल्म निर्देशक विक्रम भट्ट मुंबई से गिरफ्तार, पत्नी समेत उदयपुर लाई पुलिस, मीडिया के सामने छिपाया चेहरा

उदयपुर। बॉलीवुड के जाने-माने फिल्म निर्देशक विक्रम भट्ट और उनकी पत्नी श्वेतांबरी भट्ट को उदयपुर पुलिस सोमवार रात करीब $10$ बजे मुंबई से गिरफ्तार कर उदयपुर लेकर पहुंची। यह गिरफ्तारी एक व्यापारी से $\text{₹}30$ करोड़ की धोखाधड़ी के मामले में की गई है। पुलिस आज दोपहर $2$ बजे तक भट्ट दंपती को उदयपुर कोर्ट में पेश करेगी।

जुहू स्थित घर से हुई गिरफ्तारी

उदयपुर डीएसपी छगन राजपुरोहित के नेतृत्व में $6$ सदस्यीय टीम ने $7$ दिसंबर को मुंबई पहुंचकर विक्रम भट्ट और उनकी पत्नी को उनके जुहू स्थित गंगाभवन कॉम्प्लेक्स के फ्लैट से गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के दौरान भट्ट के सुरक्षा गार्डों ने पुलिस को यह कहकर रोकने की कोशिश की थी कि साहब और उनकी पत्नी घर पर नहीं हैं, हालांकि पुलिस को उनकी मौजूदगी की पूरी जानकारी थी।

उदयपुर पहुंचने पर विक्रम भट्ट और उनकी पत्नी मीडिया के सामने अपना चेहरा छिपाते हुए नजर आए। दोनों को चित्रकूट नगर स्थित महिला अपराध एवं अनुसंधान सेल में रखा गया है, जिसकी जिम्मेदारी मामले के जांच अधिकारी डीएसपी छगन सिंह राजपुरोहित संभाल रहे हैं। पुलिस आज कोर्ट में पेश करने से पहले दस्तावेजों के आधार पर उनसे धोखाधड़ी मामले में पूछताछ करेगी। गौरतलब है कि भट्ट ने इस मामले को पहले ही जोधपुर हाईकोर्ट में चुनौती दे रखी है, जिसकी सुनवाई भी मंगलवार को होनी है।

धोखाधड़ी का यह है पूरा मामला

राजस्थान के इंदिरा ग्रुप ऑफ कंपनीज के मालिक डॉक्टर अजय मुर्डिया ने $17$ नवंबर को विक्रम भट्ट समेत $8$ लोगों के खिलाफ $\text{₹}30$ करोड़ की धोखाधड़ी की FIR दर्ज कराई थी।

डॉक्टर मुर्डिया का आरोप है कि एक इवेंट में उनकी मुलाकात दिनेश कटारिया से हुई थी, जिसने उन्हें उनकी पत्नी की बायोपिक बनाने का प्रस्ताव दिया। इस सिलसिले में कटारिया ने उन्हें $24$ अप्रैल $2024$ को मुंबई स्थित वृंदावन स्टूडियो बुलाया, जहां कटारिया ने उनकी मुलाकात विक्रम भट्ट से करवाई।

इसके कुछ दिनों बाद, विक्रम और श्वेतांबरी भट्ट ने डॉक्टर मुर्डिया को $\text{₹}7$ करोड़ और फाइनेंस करके कुल चार फिल्में $\text{₹}47$ करोड़ में बनाने का प्रस्ताव दिया, जिससे $\text{₹}100$ से $\text{₹}200$ करोड़ तक मुनाफे का लालच दिया गया।

डॉक्टर मुर्डिया ने आरोप लगाया कि उनके स्टाफ के माध्यम से भट्ट दंपती द्वारा बताए गए विभिन्न खातों में $\text{₹}77$ लाख $86$ हजार $979$ रुपए ट्रांसफर किए गए। इस तरह कुल $\text{₹}2$ करोड़ $45$ लाख $61$ हजार $400$ रुपए ट्रांसफर किए गए। वहीं, इंदिरा एंटरटेनमेंट से $\text{₹}42$ करोड़ $70$ लाख $82$ हजार $232$ रुपए का भुगतान किया गया, जबकि चार फिल्मों का निर्माण $\text{₹}47$ करोड़ में होना तय हुआ था।

दो फिल्में ही बनी, $\text{₹}25$ करोड़ हड़पने का आरोप

पीड़ित डॉक्टर मुर्डिया के अनुसार, विक्रम भट्ट और श्वेतांबरी भट्ट ने केवल दो फिल्मों का निर्माण कर रिलीज करवाया। तीसरी फिल्म ‘विश्व विराट’ लगभग $25$ प्रतिशत ही बनाई गई, जबकि चौथी फिल्म ‘महाराणा-रण’ की शूटिंग अभी तक शुरू भी नहीं हुई है। डॉक्टर मुर्डिया का आरोप है कि डायरेक्टर ने अकेले फिल्म ‘महाराणा-रण’ के ही $\text{₹}25$ करोड़ हड़प लिए हैं।

को-प्रोड्यूसर की अर्जी खारिज

इस मामले में $16$ नवंबर को मुंबई से गिरफ्तार किए गए भट्ट के को-प्रोड्यूसर महबूब अंसारी व फर्जी वेंडर संदीप की जमानत अर्जी पर सोमवार को उदयपुर कोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने महबूब अंसारी की अर्जी खारिज कर दी, जबकि वेंडर संदीप को सशर्त जमानत दे दी।

Spread the love