
जयपुर। राजस्थान में एक बार फिर कड़ाके की सर्दी का दौर शुरू होने वाला है। मौसम विभाग ने राज्य में शीतलहर (Cold Wave) की वापसी की चेतावनी जारी की है, जिसका प्रभाव 10 दिसंबर से महसूस होने लगेगा। इस कोल्ड-वेव का सबसे ज्यादा असर शेखावाटी क्षेत्र और उसके आस-पास के जिलों में देखने को मिलेगा।
चार जिलों में येलो अलर्ट
मौसम केंद्र जयपुर ने शीतलहर की आशंका को देखते हुए चार जिलों—सीकर, चूरू, झुंझुनूं और नागौर—के लिए दो दिन का येलो अलर्ट जारी किया है। इन क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान में $1^{\circ}C$ से $2^{\circ}C$ तक की गिरावट आने की संभावना है, जिससे तापमान $1^{\circ}C$ से नीचे भी जा सकता है।
फिलहाल, सीकर, चूरू, झुंझुनूं और नागौर को छोड़कर राजस्थान के शेष हिस्सों में अगले एक सप्ताह तक शीतलहर से राहत रहेगी और मौसम सामान्यतः साफ बना रहेगा।
वेस्टर्न डिस्टर्बेंस खत्म, धूप ने दी हल्की राहत
राज्य में सोमवार से वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का प्रभाव पूरी तरह से खत्म हो गया। सोमवार को राजस्थान के सभी शहरों में आसमान साफ रहा और तेज धूप निकली। पाली, कोटा, बारां, पिलानी और जयपुर समेत कुछ शहरों में तेज धूप के कारण दिन के अधिकतम तापमान में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई। बाड़मेर में दिन का अधिकतम तापमान $32.3^{\circ}C$ दर्ज किया गया, जो राज्य में सबसे अधिक रहा।
$19$ शहरों में पारा $10^{\circ}C$ से नीचे
हालांकि, रातें अभी भी सर्द बनी हुई हैं। मौसम केंद्र जयपुर की रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को राज्य के $19$ शहरों में न्यूनतम तापमान $10^{\circ}C$ से नीचे दर्ज हुआ। सबसे कम न्यूनतम तापमान फतेहपुर में $4.4^{\circ}C$ रिकॉर्ड किया गया। वहीं, जैसलमेर में भी न्यूनतम तापमान $2.1^{\circ}C$ गिरकर $9.8^{\circ}C$ पर आ गया।
