
राजस्थान में सोमवार को कोटा में कलेक्ट्रेट, कोचिंग सेंटर और जयपुर में राजस्थान हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली। धमकी के ईमेल के बाद पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां एक्टिव हो गईं। कलेक्ट्रेट और हाईकोर्ट परिसर में सर्च की जा रही है।
कोटा में कलेक्टर की ऑफिशियल आईडी पर आए ईमेल में लिखा था- ‘कोटा कलेक्ट्रेट और जवाहर नगर इलाके में स्थित शिखर कोचिंग को RDX बम से उड़ाया जाएगा।’
धमकी के ईमेल के बाद परिसर को खाली करवाया गया। पुलिस, डॉग स्क्वॉड, बम निरोधक दस्ता के साथ सेना के जवान भी जांच में जुट गए।
कोटा कलेक्टर पीयूष समारिया ने बताया- सोमवार सुबह करीब 7:20 बजे धमकी भरा ईमेल आया था। ईमेल में किसी शख्स ने केरल से होने का दावा करते हुए इसकी जिम्मेदारी ली है।
इससे पहले, 5 दिसंबर को भी जयपुर में हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। 4 दिसंबर को अजमेर में दरगाह और कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। हालांकि सर्च में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।
