
जोधपुर ग्रामीण की पुलिस ने बाड़ा कला गांव स्थित स्वांगिया माता मंदिर में हुई चोरी की घटना का खुलासा किया है। पुलिस ने पाली और बालोतरा के तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से चोरी हुए चांदी के छत्र और मुकुट बरामद किए गए हैं।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अशोक पुत्र प्रतापराम खारवाल, निवासी मेव, जिला पाली, बजरंग सिंह पुत्र सुल्तान सिंह राजपूत, निवासी गूगड़ी, जिला बालोतरा और राजू सिंह पुत्र भंवर सिंह जाट, निवासी खारड़ा भारतसिंह, बस स्टैंड बालोतरा के रूप में हुई है। 3 दिसंबर की रात बदमाशों ने मंदिर की खिड़की तोड़कर अंदर घुसपैठ की और मूर्ति पर लगे चांदी के छत्र व मुकुट चुरा ले गए। मंदिर ट्रस्ट की शिकायत पर पीपाड़ शहर थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी।
पुलिस पूछताछ में पता चला कि आरोपियों ने घटना से तीन दिन पूर्व ही मंदिर परिसर की रेकी कर ली थी और पूरी योजना बनाकर इस वारदात को अंजाम दिया था।
फिलहाल पुलिस तीनों आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है। उम्मीद जताई जा रही है कि पूछताछ में इनके द्वारा की गई अन्य वारदातों का भी खुलासा हो सकता है।
