एसडीएम ने जमीन पर बैठकर एपीओ डॉक्टर की बात सुनी

उदयपुर। उदयपुर के बड़गांव सेटेलाइट हॉस्पिटल में डॉ. अशोक शर्मा को एपीओ किए जाने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज डॉ. शर्मा को जयपुर के लिए रिलीव होना था, लेकिन ग्रामीण उनके एपीओ आदेश को निरस्त करने की मांग पर अडिग हैं और एक बार फिर विरोध प्रदर्शन पर उतर आए हैं। हालात ये रहे कि डॉ. शर्मा स्वयं स्थानीय ग्रामीणों के साथ ज़मीन पर बैठकर विरोध जता रहे हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए बड़गांव एसडीएम लतिका पालीवाल भी मौके पर पहुंचीं और उन्होंने भी ज़मीन पर बैठकर डॉक्टर से बातचीत की, उनका पक्ष जाना और स्थिति को शांत करने का प्रयास किया।
इधर, डॉ. अशोक शर्मा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के ज़रिए एक बार फिर स्थानीय नेताओं पर तीख़ा हमला बोला है। उन्होंने एक पोस्ट में कहा कि कांग्रेस और बीजेपी के नेता उनके साथ सड़क पर निकलें, तब लोग बताएँगे कि असली चोर कौन है। उन्होंने नेताओं को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि नेता बन जाने से क्या होता है, ये लोग उनके ही गाँव और समाज के गरीब लोगों को परेशान कर रहे हैं। डॉ. शर्मा ने स्पष्ट कहा कि उनका कुछ नहीं बिगड़ेगा, वह तो इस्तीफ़ा देकर लोगों को मुफ़्त में देखना शुरू कर देंगे।
डॉ. शर्मा यहीं नहीं रुके, उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक अन्य पोस्ट में एपीओ किए जाने के पीछे के तंत्र पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि इसके पीछे पूरी बीजेपी नहीं, बल्कि कुछ लोग हैं जिनके निजी स्वार्थ जुड़े हुए हैं। ये लोग नीचे डरा-धमकाकर एक ऐसा सिस्टम बना देते हैं जिससे आगे इनकी दुकानदारी चलती रहे। उन्होंने साफ़ किया कि ये उस क्षेत्र के प्रभावशाली लोग होते हैं और इसके लिए सरकार को दोष देना ठीक नहीं, क्योंकि सरकार को तो मिसगाइड किया जाता है। उन्होंने कहा कि ये नेता भेदभाव चाहते थे, जबकि वे किसी के साथ ऐसा नहीं करते थे और यही बात शायद इन लोगों को पसंद नहीं आई।
