अम्बामाता में देर रात आतंक, हथियारबंद बदमाशों ने तोड़े कई कारों के कांच, CCTV में कैद हुई पूरी घटना

उदयपुर . उदयपुर के अम्बामाता थाना क्षेत्र के मल्लातलाई इलाके में देर रात बदमाशों ने कॉलोनी में दहशत फैला दी। घरों के बाहर खड़ी कई कारों के कांच तोड़ दिए गए। घटना सीसीटीवी कैमरों में साफ दिखाई दे रही है। फुटेज में करीब आधा दर्जन युवक हथियारों जैसा कुछ हाथ में लिए कॉलोनी में घुसते दिखते हैं।

वे एक के बाद एक गाड़ियों के शीशे तोड़ते हैं और कुछ ही मिनटों में फरार हो जाते हैं। रात के समय हुई इस वारदात से इलाके में डर का माहौल है। सुबह जब लोगों ने अपनी गाड़ियों की हालत देखी तो पुलिस को सूचना दी गई। अम्बामाता थाना पुलिस मौके पर पहुंची और फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

लोगो का कहना है कि इलाके में पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए, ताकि ऐसी घटनाओं को रोका जा सके। पुलिस अब बदमाशों की पहचान और गिरफ्तारी पर काम कर रही है।

Spread the love