लॉरेंस विश्नोई नाम का जैकेट बेचने पर दो गिरफ्तार:गैंगस्टर कल्चर को बढ़ावा देने पर दुकान संचालक को पकड़ा, सामान जब्त

बोरानाडा थाना पुलिस ने सोशल मीडिया पर कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई के नाम का उपयोग कर जैकेट बेचने एवं उसका प्रचार-प्रसार करने के मामले में स्टाइल वर्ल्ड दुकान संचालक एवं उसके पार्टनर को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों के कब्जे से लॉरेंस नाम लिखी जैकेट सहित बिना बिल की अन्य सामग्री भी जब्त की गई है।

थानाधिकारी शकील अहमद ने बताया कि सूचना पर पुलिस टीम ने बोरानाडा बस स्टैंड स्थित दुकान पर दबिश दी। जांच में पाया गया कि दुकान मालिक सोशल मीडिया के माध्यम से लॉरेंस विश्नोई के नाम का महिमामंडन करते हुए जैकेट की ब्रांडिंग कर ग्राहकों को आकर्षित कर रहा था, जो कि गैंगस्टर संस्कृति को बढ़ावा देने का प्रयास माना गया। इस पर एसआई हेमराज सिंह जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और

पुलिस ने इस मामले में दुकान संचालक नवीन (22) पुत्र मंगलाराम निवासी दवो की ढाणी और प्रेमाराम (33) पुत्र सोनाराम निवासी नाहारों की ढाणी को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने आमजन से अपील की है कि सोशल मीडिया पर अपराधियों के नाम, तस्वीर या पहचान का प्रचार-प्रसार कर महिमामंडन न करें। ऐसी गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें। ऐसा करने वालों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Spread the love