बाथरूम में गिरकर हुए अचेत, साइलेंट अटैक की आशंका, बेसुध हुई दुल्हन

अलवर . डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (DRDO) के अफसर की शादी के दो दिन बाद मौत हो गई। वह गुरुवार सुबह 6 बजे बाथरूम में अचेत मिले थे। हॉस्पिटल ले जाने पर डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मामला अलवर के शिवाजी पार्क थाना इलाके का है।
आदित्य जाटव (25) पुत्र नंद किशोर DRDO, मैसूर (कर्नाटक) में जॉइंट डायरेक्टर थे। उनकी 25 नवंबर को शादी हुई थी। जिस घर में शादी के गीतों की गूंज थी। अब वहां चीत्कार है।
पति की मौत से दुल्हन बेसुध हो गई। हाथों में रची मेहंदी का रंग फीका भी नहीं हुआ था कि उसका सुहाग उजड़ गया। उसे विश्वास ही नहीं हो रहा कि उसका हमसफर अब नहीं रहा। रोते-रोते बस बार-बार पति का नाम ले रही है।
ASI समयदीन ने बताया- आदित्य परिवार को बाथरूम में अचेत मिला। हॉस्पिटल लेकर आने पर मौत हो गई। परिजनों ने किसी तरह का कोई शक जाहिर नहीं किया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण साफ हो पाएगा। फिलहाल परिवार ने साइलेंट अटैक आने की आशंका जताई है।
