HDFC बैंक से नकली नोट पकड़े:500 के 10 जाली नोट बरामद, कस्टमर आया था जमा कराने

जयपुर के एक बैंक में कस्टमर नकली नोट जमा कराने आया। कैशियर ने रुपयों को चैक किया, तब जाकर नकली नोटों को पता चला। रामनगरिया थाने में बैंक ब्रांच मैनेजर ने कस्टमर के खिलाफ FIR दर्ज करवाई है।

एसआई गिरवर सिंह ने बताया- मामला जगतपुरा में HDFC बैंक की ब्रांच है। ब्रांच मैनेजर राहुल कुमार सिंह ने FIR दर्ज करवाई गई है। मैनेजर ने बताया कि 12 नंबर को बैंक में एक कस्टमर कैश जमा कराने के लिए आया था। कैशियर ने नोट चैक किए तो 500 रुपए के 10 नकली नोट मिले। कैशियर से नकली नोटों की जानकारी मिलने पर कस्टमर के खिलाफ FIR दर्ज करवाई गई।

Spread the love