भारत की जीत का जश्न मना रहे युवक की एयरगन से चली गोली लगने से मौत

पल पल राजस्थान | Harsh Jain

Udaipur News उदयपुर के घंटाघर थाना क्षेत्र में भारत की जीत का जश्न मना रहे एक युवक की एयरगन से गलती से चली गोली लगने से मौत हो गई। यह दर्दनाक हादसा रविवार रात को हुआ, जब 53 वर्षीय अरविंद पालीवाल अपने घर पर एयरगन लेकर बैठे थे और जश्न मना रहे थे। पुलिस के अनुसार, अरविंद भारत की जीत की खुशी में एयरगन के साथ फायरिंग कर रहे थे। इसी दौरान अचानक ट्रिगर दबने से गोली चल गई। दुर्भाग्यवश, एयरगन की नली उनके मुंह की ओर थी, जिससे छर्रा उनके सिर में लग गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन उन्हें आनन-फानन में एमबी हॉस्पिटल ले गए, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मोर्चरी में रखवाया। मंगलवार को पोस्टमॉर्टम के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है कि फायरिंग दुर्घटनावश हुई या इसमें कोई और पहलू शामिल है।

Spread the love