फतहसागर में तैरता मिला युवक का शव, पुलिस और नागरिक सुरक्षा टीम ने निकाला बाहर

पल पल राजस्थान | Harsh Jain

Udaipur News उदयपुर के फतहसागर झील में मंगलवार तड़के सनसनी फैल गई, जब एक अज्ञात शव पानी में तैरता हुआ नजर आया। सुबह 4:00 बजे पुलिस थाना अंबामाता से राजस्थान नागरिक सुरक्षा विभाग, उदयपुर के कैलाश मेनारिया को सूचना मिली कि सर्किट हाउस के सामने झील में एक शव दिख रहा है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए मेनारिया ने तुरंत अपने अधिकारियों से आदेश प्राप्त कर रात के अंधेरे में ही अपनी रेस्क्यू टीम को मौके पर रवाना कर दिया। जब टीम ने झील से शव बाहर निकाला तो पहचान 21 वर्षीय कैलाश प्रजापत, निवासी शास्त्री सर्कल, उदयपुर के रूप में हुई।

घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और मौके पर भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। इस पूरे ऑपरेशन में गोताखोर भवानी शंकर वाल्मीकि, हितेश सोलंकी, प्रवीण सिंह राठौड़, दिवांशु वैष्णव समेत कई सदस्य मौजूद थे।

Spread the love