
ग्रेटर नोएडा के सिरसा गांव में 21 अगस्त को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। 25 वर्षीय निक्की की जलकर मौत हो गई। निक्की के परिवार वालों ने आरोप लगाया है कि उसके पति विपिन भाटी ने दहेज के लिए उसे आग लगाकर मार डाला। इस घटना में ससुराल वालों ने भी उसका साथ दिया। निक्की की मां संजू देवी ने बताया कि शादी के बाद से ही उनकी बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था।
पैसे और गाड़ी की डिमांड
निक्की की मां ने बताया कि शादी के बाद से ही विपिन और उसका भाई निक्की और उसकी बहन को पैसे और गाड़ी के लिए परेशान करते थे। संजू देवी के अनुसार, 16 अगस्त की रात को भी दोनों बहनों के साथ मारपीट की गई थी। संजू देवी ने दोषियों के लिए कड़ी से कड़ी सजा की मांग की है। उन्होंने कहा, “मैं बस यही चाहती हूं कि दोनों भाइयों को आग लगाई जानी चाहिए, दोनों को उम्रकैद हो। हमारी बच्चियों को हक मिलना चाहिए।”
पति पर थे अन्य आरोप भी
निक्की के परिवार वालों ने विपिन पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि विपिन नशे का आदी है और कोई काम नहीं करता। वह निक्की से पैसे मांगता था और न देने पर मारपीट करता था। परिवार का यह भी आरोप है कि विपिन के दूसरी लड़कियों से भी संबंध थे। निक्की इसका विरोध करती थी, जिसके कारण दोनों में अक्सर झगड़े होते थे।
पुलिस ने की कार्रवाई, परिवार के आरोप झूठे
परिवार की शिकायत पर पुलिस ने निक्की के पति विपिन भाटी, सास-ससुर और जेठ के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, विपिन के चचेरे भाई देवेंद्र ने इन आरोपों को झूठा बताया है। उनका कहना है कि दहेज की मांग कभी नहीं की गई और अब घटना के बाद बेवजह ऐसे आरोप लगाए जा रहे हैं।
पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है ताकि निक्की को न्याय मिल सके।