दहेज हत्या से लेकर लव ट्राएंगल तक: निक्की भाटी हत्याकांड में चौंकाने वाले खुलासे

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में 21 अगस्त 2025 को हुई निक्की भाटी की जघन्य हत्या ने एक नया और सनसनीखेज मोड़ ले लिया है। पहले जहां इस मामले को दहेज हत्या बताया जा रहा था, वहीं अब इसमें एक लव ट्राएंगल और सोची-समझी साजिश का खुलासा हुआ है। पुलिस की जांच में सामने आया है कि निक्की का पति विपिन भाटी उसे मारकर अपनी प्रेमिका से शादी करना चाहता था।

कहानी में नया मोड़: प्रेमिका से शादी के लिए निक्की की हत्या

निक्की के चाचा ने पुलिस को बताया कि विपिन का दादरी की एक लड़की के साथ अफेयर था और वह उससे शादी करना चाहता था। विपिन के इस रिश्ते के बारे में उसके परिवार को भी पता था। जांच में यह भी सामने आया है कि साल 2014 में खुद निक्की ने विपिन को इस लड़की के साथ पकड़ा था, जिसके बाद विपिन के खिलाफ मारपीट का केस भी दर्ज हुआ था।

साजिश का पर्दाफाश: थिनर का इस्तेमाल और झूठ का जाल

पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि विपिन ने निक्की की हत्या की साजिश पहले से ही रच रखी थी। उसने निक्की के ब्यूटी पार्लर के नाम पर दिल्ली से बड़ी मात्रा में थिनर खरीदा था, जिसे उसने स्टोर रूम में छिपाकर रखा। बाद में इसी थिनर का इस्तेमाल करके निक्की को जलाकर मार डाला गया। इससे पहले विपिन ने निक्की को करंट लगाकर मारने की भी कोशिश की थी, जिसे उसने एक हादसा बताया था।

निक्की को जलाने के बाद, जब उसे नोएडा के फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया, तो किसी ने डॉक्टरों से झूठ बोला कि यह घटना सिलेंडर ब्लास्ट की वजह से हुई है। इसी झूठी जानकारी के आधार पर अस्पताल ने पुलिस को मेमो भेजा। अब पुलिस यह पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है कि आखिर वो कौन था जिसने यह झूठ बोला।

विपिन की गिरफ्तारी और वायरल तस्वीर

हत्या के मुख्य आरोपी विपिन भाटी को पुलिस ने हिरासत में लेने की कोशिश की, तो उसने भागने का प्रयास किया, जिसके बाद पुलिस ने उसके पैर में गोली मारकर उसे गिरफ्तार किया। बाद में निक्की के जेठ, सास और ससुर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। इस हत्याकांड के बाद विपिन की एक तस्वीर लोनी के विधायक नंद किशोर गुर्जर के साथ भी वायरल हुई है, हालांकि विधायक ने इससे अनभिज्ञता जताई है।

फिलहाल, चारों आरोपी जेल में हैं और उन पर हत्या सहित कई गंभीर धाराएं लगाई गई हैं। वरिष्ठ अधिवक्ता रुद्र विक्रम सिंह के अनुसार, अगर ये सभी दोषी पाए जाते हैं, तो उन्हें आजीवन कारावास या मौत की सजा भी हो सकती है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *