
उदयपुर की धरती पर आस्था को छलनी करने वाली एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहाँ एक महिला ने धार्मिक यात्रा के नाम पर सैकड़ों लोगों से लाखों रुपये ठग लिए। देर रात तक बस का इंतज़ार करते-करते जब यात्रियों का सब्र जवाब दे गया, तो हंगामा शुरू हो गया। जानकारी के अनुसार, तारा व्यास नामक महिला ने लोगों को खाटू श्याम जी और सालासर बालाजी जैसे पवित्र स्थलों की यात्रा कराने का वादा किया। उसने प्रति व्यक्ति 500 रुपये के हिसाब से लगभग एक लाख रुपये ठग लिए। लोगों ने रात 8 बजे से लेकर 12 बजे तक घंटों बसों का इंतज़ार किया, लेकिन न तो बस आई और न ही तारा व्यास। जब यात्रियों का गुस्सा भड़का और हंगामा हुआ, तो सूरज पोल थाना पुलिस मौके पर पहुँची और दोनों पक्षों को थाने ले गई। थाने में पूछताछ के दौरान यात्रियों के पैरों तले ज़मीन खिसक गई, जब उन्हें पता चला कि तारा व्यास वही महिला है जो पहले भी इसी तरह की ठगी कर चुकी है। यह पहली बार नहीं है जब तारा व्यास ने लोगों की धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया है। आरोप है कि वह पहले भी हिरण मगरी के साईं बाबा मंदिर से यात्रा ले जाने के नाम पर कई महिलाओं से पैसे वसूल चुकी है। यह घटना सिर्फ एक ठगी नहीं, बल्कि आस्था के नाम पर किया गया एक घिनौना मज़ाक है, जिसने लोगों की श्रद्धा और विश्वास को गहरा आघात पहुँचाया है। यह घटना उन लोगों के लिए एक सबक है जो अपनी आस्था के चलते आसानी से ठगों के जाल में फँस जाते हैं। हमें अपनी श्रद्धा को सुरक्षित रखने के लिए सतर्क रहना होगा।