
अजमेर के क्रिश्चियन गंज थाना क्षेत्र में श्री वाटिका अपार्टमेंट के एक फ्लैट में सोमवार को भीषण आग लग गई। आग लगने से अपार्टमेंट में अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में लोग बाहर निकले और तुरंत बिल्डिंग से नीचे उतर गए।
सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड के साथ ही क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। अग्निशमन की दो से ज्यादा गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर फ्लैट में लगी आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण इन्वर्टर में शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार क्रिश्चियन गंज थाना क्षेत्र के जनाना रोड स्थित श्री वाटिका अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 302 में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। धुआं निकलता देख स्थानीय लोगों तुरंत अपार्टमेंट से बाहर निकले और बिल्डिंग से नीचे उतर गए। कुछ देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। स्थानीय लोगों के द्वारा अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना दी गई।
अग्निशमन विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग को बुझाने का प्रयास किया गया। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस दौरान फायर ब्रिगेड के कर्मचारी और स्थानीय लोगों ने फ्लैट से कई उपकरण भी बाहर निकाल लिए। गनीमत रही की कोई जनहानि नहीं हुई।
क्रिश्चियन गंज थाना प्रभारी अरविंद चारण ने बताया कि फ्लैट नंबर 302 में शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी। किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। आग पर काबू पा लिया गया है।
लाखों का हुआ नुकसान
स्थानीय निवासी नारायण लाल शर्मा ने बताया- योगेंद्र सिंह नाम के व्यक्ति का 302 नंबर फ्लैट है। पड़ोसियों के द्वारा फ्लैट में आग लगने की सूचना दी गई। चेक करने पर देखा तो पटाखे जैसी आवाज आ रही थी। स्थानीय लोगों के साथ मिलकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। इसके तुरंत बाद अग्निशमन की गाड़ी अभी मौके पर पहुंच गई। इन्वेंटर में शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी। आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ है। बड़ा हादसा होने से टल गया।