
जयपुर, राजस्थान हाउसिंग बोर्ड 7.60 लाख रुपए में मकान देगा। बोर्ड की ओर से प्रदेश के चार शहरों में आवासीय योजना लॉन्च करने की तैयारी है। कुल 467 मकानों के लिए जल्द ही आवेदन मांगे जाएंगे।
हाउसिंग बोर्ड कमिश्नर डॉ. रश्मि शर्मा ने बताया- उदयपुर में पनेरियों की मादड़ी, बारां में अटरू, बूंदी में नैनवां और धौलपुर के बाड़ी रोड पर ये योजनाएं लॉन्च की जाएगी।
सितंबर या दीपावली से पहले बाड़मेर में भी एक नई आवासीय योजना लॉन्च की जा सकती है।
इस योजना में आर्थिक दृष्टि से कमजोर (ईडब्ल्यूएस), निम्न आय वर्ग (एलआईजी), मध्यम आय वर्ग (एमआईजी) के लिए स्वतंत्र मकान और बहुमंजिला (फ्लैट) बनाए जाएंगे।
बूंदी के नैनवां में दो फेस में मकान बनाए जाएंगे। इनकी कीमत 7.80 लाख से 51.10 लाख रुपए तक रखी गई है।