निंबाहेड़ा @ पप्पू देतवाल
निंबाहेड़ा में एक प्लॉट के दो पट्टे जारी करने का मामला सामने आया है। डाक बंगला कैची चौराहा निवासी शहजाद खान ने तत्कालीन ईओ सौरभ जिंदल सहित 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
मामले के अनुसार, नगर परिषद द्वारा प्लॉट नंबर 46 सोहन बाई को 20 अगस्त 1982 में कमजोर वर्ग के तहत आवंटित किया गया था। आरोप है कि इसी प्लॉट का दूसरा पट्टा डालू पुत्र देवा बलाई के नाम से उसी तारीख में तैयार कर लिया गया। इस दूसरे पट्टे की न तो कोई राशि जमा हुई और न ही कोई रसीद काटी गई।
आरोपी आसीम मंसूरी ने इस प्लॉट को डालू से मोहम्मद अशरफ को 18 अक्टूबर 2018 को बेच दिया। जब अशरफ ने निर्माण स्वीकृति के लिए आवेदन किया, तब तत्कालीन ईओ मुकेश कुमार ने संदेह के कारण इसे खारिज कर दिया।
बाद में अशरफ ने प्लॉट को 7 सितंबर 2022 को मुश्ताक हुसैन को बेच दिया। जब सौरभ जिंदल की पुनः निंबाहेड़ा में नियुक्ति हुई, तब आसीम ने अपने पिता मुश्ताक हुसैन के नाम 20 जनवरी 2023 को निर्माण स्वीकृति और संपत्ति अंतरण पत्र प्राप्त कर लिया।शहजाद ने जब इस मामले की शिकायत की, तो आरोपियों ने उन्हें धमकाया और समझौते का दबाव बनाया। इसके बाद शहजाद ने कोतवाली थाना निंबाहेड़ा में मामला दर्ज कराया।