अजमेर की दरगाह थाना पुलिस ने तारागढ़ अंजुमन पंचायत से गबन के मामले में पूर्व कन्वीनर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के द्वारा करीब 10 लाख रुपए का गबन किया गया था। पुलिस गिरफ्तार आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ में जुटी है।
दरगाह थाना प्रभारी दिनेश जीवनानी ने बताया- 23 मई 2025 को तारागढ़ अंजुमन पंचायत की ओर से थाने पर एक मुकदमा दर्ज करवाया गया। इसमें बताया गया कि पंचायत के पूर्व कन्वीनर की ओर से लाखों रुपए की धोखाधड़ी की गई है। मामले में मुकदमा दर्ज कर टीम का गठन किया गया और कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
थाना प्रभारी ने बताया- जांच की गई जिसमें तारागढ़ निवासी तैयब अली के द्वारा 10 लाख रुपए का गबन किया गया था। पंचायत के द्वारा पूर्व कन्वीनर को दान के पैसे जमा करवाने के लिए दिए जाते थे। लेकिन उन्हें जमा नहीं करवा कर गबन किया गया। आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। इसे कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है।
अध्यक्ष के बदलने के बाद हुआ खुलासा
थाना प्रभारी ने बताया कि 2021 से यह गबन चल रहा था। पंचायत के जब 2024 में अध्यक्ष चेंज हुए तो उनके द्वारा जांच की गई। जांच करने के बाद खुलासा हुआ की पंचायत के साथ गबन किया गया है। इसके बाद पंचायत की ओर से मुकदमा दर्ज करवाया गया।