
जयपुर में राखी पर बहन से मिलने आए एक युवक से लूट करने वाले 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया हैं। पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि वे राखी पर वह अपनी बहनों को गिफ्ट देना चाहते थे। इस कारण लूट की वारदात को अंजाम दिया। तीनों ने जोधपुर से आए युवक का किडनैप किया। इसके बाद पैसे लूटकर उसे सुनसान जगह पर छोड़ कर भाग गए थे। घटना सदर थाना इलाके की है।
डीसीपी पश्चिम हनुमान प्रसाद मीणा ने बताया- मामले में सूरज सिंह उर्फ शेरू , यश राठौड़ उर्फ कानू को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पूछताछ में रक्षाबंधन पर बहनों को गिफ्ट देने के लिए पैसे जुटाने के इरादे से वारदात करना कबूल किया है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी जांच के आधार पर करणी विहार, करधनी और मानसरोवर से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
एसीपी सदर धर्मवीर सिंह ने बताया-परिवादी पंकज कुमार निवासी नोहर, हनुमानगढ़ 8 अगस्त की रात ट्रेन से जयपुर आया थे। जयपुर जंक्शन से बहन के घर जाने के लिए कैब बुक की। रास्ते में धाबास पुलिया के पास 3 युवकों ने बाइक रुकवाकर पंकज का किडनैप कर लिया।
जान से मारने की धमकी देते हुए 3000 रुपए और फोन पे से 16300 रुपए ट्रांसफर करवा लिए। आरोपियों को पकड़ने के लिए थानाधिकारी लक्ष्मीनारायण के नेतृत्व में टीम बनाई गई। एसआई दिनेश कुमार, कॉन्स्टेबल राजेंद्र सिंह और गिरीराज ने तकनीकी सहायता से आरोपियों को गिरफ्तार किया।