पल पल राजस्थान
अन्र्तराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर श्री दिगम्बर जैन बा.उ.मा.वि. खेरादीवाड़ा की छात्राओं द्वारा महिला दिवस सप्ताह का आयोजन किया गया जिसके अन्तर्गत छात्राओं ने विभिन्न गाँवों के अन्दर नारी सशक्तिकरण नारी शक्ति, स्टॉप एसिड अटैक, छात्राओं को विद्यालय गेजो विषय पर नुक्कड नाटक किये, साथ ही रैली के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र गुडली भेसड़ा खुर्द कानपुर खेड़ा, खरबड़िया की ग्रामीण महिलाओं को शिक्षा के प्रति जागरूकता, महिला उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठानें के नारे लगाकर आगे बढ़ने के लिए समझाया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्या कला करणपुरिया ने सभी छात्राओं को सम्बोधित करते हुए महिला दिवस मनाने के उद्देश्य तथा महिला सशक्तिकरण विषय पर छात्राओं के समक्ष अपने विचार रखें विद्यालय सचिव देवेन्द्र छाप्या द्वारा भी सभी को महिला दिवस की शुभकामनाए दी।