
जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में एडमिशन के लिए आई छात्रा से छेड़छाड़ के मामले में आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कार्यकर्ताओं ने डीन का घेराव किया।
छात्रा ने भी विश्वविद्यालय प्रशासन को लिखित में शिकायत दी। विश्वविद्यालय प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए दोषी के खिलाफ तत्काल सख्त कार्रवाई की मांग की गई है।
डीन का घेराव कर ज्ञापन सौंपा
एबीवीपी विश्वविद्यालय इकाई सह सचिव यश शर्मा ने कहा- छात्राओं की सुरक्षा से किसी भी तरह का समझौता स्वीकार नहीं किया जाएगा। प्रशासन ने जल्द कार्रवाई नहीं की तो एबीवीपी उग्र आंदोलन करेगी।
कार्यकर्ताओं ने डीन ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया। इसके बाद डीन का घेराव कर ज्ञापन सौंपा। डीन ने एबीवीपी प्रतिनिधियों को कार्रवाई का आश्वासन दिया और कहा कि जल्द ही दोषी के प्रति अनुशासनात्मक कदम उठाए जाएंगे।
प्रदर्शन के दौरान विभाग संयोजक ललित, महानगर मंत्री विशाला गौड़, गौतम, नगेंद्र सिंह, छात्र नेता जीवन सिंह व मोती सिंह जोधा वह अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।
ज्ञापन के जरिए ये रखी मांग
- पीड़ित छात्रा को न्याय दिलाया जाए और आरोपी के खिलाफ त्वरित कार्रवाई हो।
- परिसर में महिला सुरक्षा के लिए विशेष दस्तों की नियुक्ति हो।
- परिसर में सीसीटीवी कैमरों को पूरी तरह सक्रिय किया जाए और महिला सुरक्षा गार्ड्स की नियुक्ति की जाए।