संवाद से सेवा तक का भावनात्मक सफर — डॉ. लतिका व्यास होंगी 31 जुलाई को होंगी सेवानिवृत्त

महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की प्रतिष्ठित जनसंपर्क अधिकारी डॉ. लतिका व्यास 31 जुलाई को सेवावनिवृत्त हो रही हैं। अपने लंबे कार्यकाल में उन्होंने विश्वविद्यालय की छवि को सशक्त और प्रभावशाली रूप में प्रस्तुत करने में अहम भूमिका निभाई।

डॉ. लतिका व्यास न केवल एक कुशल जनसंपर्क अधिकारी रहीं, बल्कि विश्वविद्यालय की गतिविधियों, शोध कार्यों, नवाचारों और उपलब्धियों को आमजन और मीडिया तक पहुंचाने में उनका योगदान अतुलनीय रहा। उनकी कार्यशैली में पेशेवर प्रतिबद्धता के साथ-साथ मानवीय संवेदनाओं की झलक भी देखने को मिलती रही, जिसने उन्हें सभी के बीच सम्मान और स्नेह दिलाया।

विश्वविद्यालय प्रशासन, संकाय सदस्य, कर्मचारी और छात्र-छात्राओं ने डॉ. व्यास को उनकी उत्कृष्ट सेवा और संस्थान के प्रति समर्पण भाव के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। विश्वविद्यालय परिवार का कहना है कि उनके सेवानिवृत्त होने से एक अनुभवी और प्रभावशाली आवाज़ अब प्रत्यक्ष रूप में साथ नहीं होगी, जिसकी भरपाई कर पाना आसान नहीं होगा।

डॉ. व्यास के सम्मान में 31 जुलाई को एक भावभीना विदाई समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारी, सहयोगी, मीडिया प्रतिनिधि और छात्रगण उनके योगदान को स्मरण करते हुए भावभीनी विदाई देंगे।

उनकी विदाई न सिर्फ एक औपचारिक प्रक्रिया होगी, बल्कि एक युग का समापन भी, जिसने विश्वविद्यालय की पहचान को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *