
उदयपुर। नारी निकेतन में रह चुकी एक महिला ने संस्थान में कार्यरत डॉक्टर और स्टाफ पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला का कहना है कि डेढ़ वर्ष पूर्व जब वह किसी मामले में यहां रह रही थी, उस दौरान उसका यौन शोषण किया गया और जबरन गर्भपात कराया गया। इसके अलावा उसने फिर से गर्भ ठहराने की भी शिकायत की है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए सुखेर थाने में जीरो नंबर की एफआईआर दर्ज की गई है। उदयपुर एसपी योगेश गोयल ने बताया कि शुक्रवार को शिकायत प्राप्त होते ही मामला दर्ज कर लिया गया है। हालांकि, अभी किसी से भी प्रारंभिक पूछताछ नहीं हुई है। जैसे ही जांच में कोई तथ्य सामने आता है, अनुसंधान कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।