उदयपुर में रिश्वतखोरी का खुलासा, 1.50 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए AAO गिरफ्तार

पल पल राजस्थान/ महावीर व्यास

उदयपुर, जयपुर एसीबी (भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो) ने शुक्रवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए उदयपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) कार्यालय में तैनात सहायक प्रशासनिक अधिकारी (AAO) आशीष डामोर को 1.50 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

आरोपी आशीष डामोर, खंडी ओबरी खेरवाड़ा, उदयपुर का निवासी है और वर्तमान में CMHO कार्यालय में AAO के पद पर कार्यरत था। जानकारी के मुताबिक, डामोर ने एक निजी अस्पताल के निरीक्षण के दौरान कमियां निकालकर उसका लाइसेंस रद्द करने की धमकी दी थी। इसके बदले में उसने अस्पताल संचालक से 2.5 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। प्रारंभिक जांच में यह सौदा 2 लाख रुपए में तय हुआ, जिसमें से 50 हजार रुपए आरोपी पहले ही ले चुका था। शेष 1.50 लाख रुपए की रकम लेते समय एसीबी की टीम ने आरोपी को रंगे हाथों दबोच लिया।

कार्रवाई जयपुर शहर प्रथम इकाई के एएसपी भूपेन्द्र के नेतृत्व में और एसीबी के उपमहानिरीक्षक राजेश सिंह के सुपरविजन में हुई। फिलहाल आरोपी के आवास और अन्य ठिकानों पर तलाशी जारी है और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच आगे बढ़ाई जा रही है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *