पल पल राजस्थान/महावीर व्यास
उदयपुर। राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन, उदयपुर द्वारा नेशनल डॉक्टर्स डे के अवसर पर एमबी अस्पताल के अधीक्षक डॉ. आर.एल. सुमन एवं उप अधीक्षक डॉ. संजीव टाक का गरिमामय सम्मान किया गया। यह कार्यक्रम चिकित्सा सेवाओं में उनके उल्लेखनीय योगदान और सेवा भावना को नमन करते हुए आयोजित किया गया।
संभागीय अध्यक्ष नरेश पूर्बिया ने बताया कि यह सम्मान समारोह एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष पवन कुमार दानाध्यक्ष और प्रवीण चरपोटा के नेतृत्व में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम में अधीक्षक एवं उप अधीक्षक का स्वागत उपरणा ओढ़ाकर, पगड़ी पहनाकर, और पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया। इस दौरान चिकित्सकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए नर्सिंग समुदाय की ओर से उनके सहयोग व नेतृत्व को सराहा गया।
इस अवसर पर संभागीय अध्यक्ष नरेश पूर्बिया, प्रकाश गौड़, दीपक मेघवाल, किरण पूर्बिया, और कमलेश गुर्जर सहित अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।
संस्था द्वारा यह सम्मान डॉक्टर्स के समर्पण, सेवा और नेतृत्व को मान्यता देते हुए किया गया, जो चिकित्सा व्यवस्था की रीढ़ की हड्डी के रूप में निरंतर कार्य कर रहे हैं।