राजस्थान में स्टूडेंट्स की मर्जी से होंगे एग्जाम, छात्र खुद चुनेंगे परीक्षा की तारीख और विषय

पल पल राजस्थान

राजस्थान में अब स्टूडेंट्स को एग्जाम के लिए वेट नहीं करना पड़ेगा। स्टूडेंट्स की डिमांड पर परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल द्वारा जुलाई से इस प्रक्रिया की शुरुआत की जा रही है। इसके बाद स्टूडेंट ऑन डिमांड पसंदीदा सब्जेक्ट का एग्जाम दे सकेगा। बता दें की हर साल करीब 1.50 लाख स्टूडेंट्स स्टेट ओपन स्कूल (10वीं और 12वीं) के लिए रजिस्टर्ड होते हैं।

माध्यमिक शिक्षा विभाग के निवर्तमान निदेशक आशीष मोदी ने बताया- जुलाई महीने से राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल में स्टूडेंट्स को ऑन डिमांड एग्जाम की सुविधा दी जाएगी। शिक्षा विभाग द्वारा इस प्रक्रिया को लागू करने के लिए डिजिटल तकनीक से सॉफ्टवेयर और एडमिशन प्रणाली के साथ ही क्वेश्चन बैंक तैयार कर लिए गए हैं।

खुद की पसंद से चुन सकेंगे सब्जेक्ट

मोदी ने बताया कि ओपन स्कूल के स्टूडेंट्स अलग – अलग श्रेणी के हैं। इनमें काफी ऐसे अभ्यर्थी हैं। जो वर्तमान में खुद कहीं नौकरी करते हैं। कुछ खुद का व्यापार और अन्य काम कर रहे हैं। इनमें से ज्यादातर स्टूडेंट्स खुद पढ़कर के अपने सब्जेक्ट की तैयारी करते हैं। ऐसे में अब स्टूडेंट्स अपने हिसाब से जिस भी सब्जेक्ट में वह सबसे ज्यादा कंफर्टेबल है। उसका एग्जाम पहले दे सकेगा। इसके साथ ही अगर उनका पहला पेपर ठीक नहीं हुआ है। वह फिर से अपनी तैयारी करके फिर से पेपर देकर अपने आप (मार्क्स) को इंप्रोवाइज भी कर सकते हैं।

3 शहरों से होगी शुरआत

मोदी ने बताया- शिक्षा विभाग द्वारा ऑन डिमांड एग्जाम प्रक्रिया की शुरुआत पहले चरण में राजस्थान के तीन जिलों में होगी। इनमें जयपुर, उदयपुर और बीकानेर शामिल है। इसके बाद धीरे – धीरे प्रदेश के सभी जिलों में इस प्रक्रिया को लागू किया जाएगा। ऐसे में जुलाई महीने से स्टूडेंट्स बीकानेर निदेशालय के डाइट, उदयपुर के एसआईईआरटी और जयपुर के स्टेट ओपन स्कूल की बिल्डिंग में बनाए गए ऑन डिमांड एग्जाम सेंटर पहुंच दसवीं और बाहरवीं कक्षा पास कर सकता है।

पहले साल में दो बार एग्जाम होता था

राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल में स्टूडेंट्स के लिए अब तक साल में दो बार परीक्षा का आयोजन किया जाता था। इसमें पहली परीक्षा मार्च से अप्रैल और दूसरी परीक्षा अक्टूबर से नवंबर के बीच आयोजित की जाती थी। अब 1 जुलाई से स्टूडेंट्स की सुविधा के अनुसार परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए स्टूडेंट को राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल की वेबसाइट के माध्यम से पसंदीदा तारीख पर पसंदीदा सब्जेक्ट का एग्जाम दे सकेंगे। 1 जुलाई से आवेदन की प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही स्टूडेंट्स के लिए राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल की वेबसाइट पर एग्जाम को लेकर भी लिंक जारी किया जाएगा। जहां स्टूडेंट्स परीक्षा से संबंधित आवेदन कर सकेंगे।

अपने पसंद के सेंटर पर पहुंचकर एग्जाम दे सकेंगे। (फाइल फोटो) - Dainik Bhaskar
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *