योग शिविर सुबह 6 से 8 बजे तक, ग्रामवासियों से बढ़-चढ़कर भागीदारी की अपील
मोखुंदा। ग्राम पंचायत मोखुंदा की ओर से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में दिनांक 21 जून 2025 (शुक्रवार) को एक विशेष योग शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, मोखुंदा के प्रांगण में प्रातः 6:00 बजे से 8:00 बजे तक आयोजित होगा।
कार्यक्रम में योगासन, प्राणायाम व ध्यान की विविध तकनीकों का अभ्यास कराया जाएगा। योग शरीर और मन दोनों के संतुलन के लिए अत्यंत आवश्यक है, और यह शिविर ग्रामवासियों को निरोग रहने की प्रेरणा देगा।
ग्राम पंचायत ने सभी ग्रामवासियों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुँचकर इस आयोजन को सफल बनाएं और स्वस्थ जीवनशैली की ओर कदम बढ़ाएं।