पल पल राजस्थान – धर्मेंद्र कुमार सोनी
बांसवाड़ा। कुशलगढ़ के मामा बालेश्वर दयाल राजकीय महाविद्यालय कुशलगढ़ की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में “वन्दे गंगा जल संरक्षण जन अभियान” कार्यक्रम के अंतर्गत जल संरक्षण हेतु शपथ व श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य महेन्द्र कुमार देपन ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए जल संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने वंदे गंगा अभियान की रूपरेखा समझाते हुए विद्यार्थियों को संकल्प दिलाया कि वे जल की एक-एक बूंद का संरक्षण करेंगे,जलस्रोतों की सफाई व सुरक्षा एवं इनके आस-पास पौधारोपण करेंगे, प्लास्टिक मुक्त गांव बनाने में योगदान देंगे और जल, जंगल एवं जमीन की रक्षा को प्रकृति की रक्षा के रूप में अपनाएंगे। साथ ही, वर्षा ऋतु में वर्षा जल के संग्रहण हेतु सभी को प्रेरित किया।
विद्यार्थियों एवं समस्त स्टाफ ने महाविद्यालय में स्थापित वर्षा जल संरक्षण प्रणाली (वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम) का अवलोकन कर अपने घरों में भी ऐसी प्रणाली अपनाने का संकल्प लिया। तत्पश्चात् संविधान पार्क परिसर में सामूहिक श्रमदान किया गया।
कार्यक्रम का संचालन कन्हैयालाल खांट ने किया। इस अवसर पर संजय बैरवा, मणिलाल परमार, गिरिश कुमार, रामचंद्र कटारा, दिलीप कुमार सहित राष्ट्रीय सेवा योजना एवं इको क्लब के स्वयंसेवक उपस्थित रहे।