लेकसिटी में झमाझम बारिश बनी गायों की मौत का कारण

पल पल राजस्थान – हर्ष जैन

उदयपुर। लेकसिटी उदयपुर में बीती रात हुई झमाझम बारिश जहां एक ओर लोगों के लिए राहत लेकर आई, वहीं दूसरी ओर बिजली विभाग की लापरवाही ने तीन बेजुबान जानवरों की जान ले ली। शहर के बोहरा गणेशजी क्षेत्र में एक खुले ट्रांसफॉर्मर से लीक हो रही विद्युत धारा की चपेट में आकर तीन गाएं मौके पर ही दम तोड़ गईं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना बोहरा गणेशजी-प्रतापनगर मार्ग पर स्थित एक ट्रांसफॉर्मर के पास हुई, जहां तेज बारिश के चलते पानी भर गया था। इसी दौरान तीन गायें वहां से गुजर रही थीं, तभी वे करंट की चपेट में आ गईं। देखते ही देखते तीनों गायें मौके पर ही गिर गईं और उनकी दर्दनाक मौत हो गई।

स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि पहले भी कई बार इस ट्रांसफॉर्मर से करंट लीक होने की शिकायत की जा चुकी है, लेकिन विभाग की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।

घटना के बाद इलाके में आक्रोश का माहौल है। लोगों ने मांग की है कि दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं से बचाव के लिए जरूरी कदम उठाए जाएं।

नगर निगम और विद्युत विभाग की चुप्पी पर उठे सवाल
घटना के कई घंटे बीत जाने के बाद भी न तो विद्युत विभाग का कोई अधिकारी मौके पर पहुंचा और न ही नगर निगम की ओर से किसी तरह की प्रतिक्रिया आई, जिससे स्थानीय लोगों में रोष और गहरा गया है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *