पल पल राजस्थान
भीलवाड़ा। भीलवाड़ा जिले में एक पुलिस कांस्टेबल ने रिहायशी इलाके में एक युवती के साथ बैठे सरकारी अधिकारी को ब्लैकमेल कर 5 लाख रुपए की डिमांड कर डाली। अधिकारी ने पैसे दिए तो सही, लेकिन इसके बाद पूरा मामला एसपी तक पहुंचा और फिर हुई ताबड़तोड़ कार्रवाई।
मामला मांडल थाना क्षेत्र का है, जहां बुधवार देर रात एक सरकारी अधिकारी एक युवती से मिलने पहुंचा था। तभी कुछ युवक और फिर पुलिस कांस्टेबल हंसराज गुर्जर मौके पर पहुंच गया।
आरोप है कि हंसराज ने अधिकारी को उसकी निजी स्थिति को लेकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया और मामला निपटाने के एवज में 5 लाख रुपए की मांग की। दबाव में आकर अधिकारी ने 80 हजार रुपए तुरंत कांस्टेबल के अकाउंट में ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए, और बाकी रकम अगले दिन देने की बात कही गई।
लेकिन जैसे ही अधिकारी वहां से निकला, उसने सीधे भीलवाड़ा एसपी धर्मेंद्र सिंह से संपर्क किया और सारी घटना की शिकायत की। एसपी ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए।
एसपी धर्मेंद्र सिंह का बयान:
भ्रष्टाचार और ब्लैकमेलिंग किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शिकायत मिलते ही मांडल थाना क्षेत्र के नानकपुरा चौकी में तैनात कांस्टेबल हंसराज गुर्जर को सस्पेंड कर गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की विस्तृत जांच जारी है।
थाना प्रभारी की पुष्टि:
मांडल थाना SHO राजपाल ने भी पुष्टि की है कि आरोपी कांस्टेबल को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।