विदेशी करेंसी के नाम पर ठगी: 3.5 लाख के बदले मिले कागज, महिला और दो युवक फरार

पल पल राजस्थान

अजमेर। अजमेर में एक कारोबारी को आधी कीमत में विदेशी करेंसी देने का झांसा देकर साढ़े तीन लाख रुपये की ठगी कर ली गई। ठग इतने शातिर थे कि उन्होंने कारोबारी को नकली करेंसी नहीं, बल्कि कागज की गड्डियां थमा दीं और मौके से फरार हो गए।

यह मामला अलवर गेट थाना क्षेत्र का है। ठगी का शिकार हुआ व्यक्ति कड़ैल इलाके का एक ऑप्टिकल कारोबारी, शमसुद्दीन था। शमसुद्दीन के मुताबिक, उसकी दुकान पर एक महिला और दो युवक आए थे, जिन्होंने पहले तो खरीदारी की और फिर यूएई की करेंसी “दिरहम” आधी कीमत पर देने की बात कही।

पहले कारोबारी को शक हुआ, लेकिन महिला ने उसे नोट जांच करवाने को कहा। पुष्कर में जांच करवाने पर दिरहम असली निकले, जिसके बाद कारोबारी झांसे में आ गया।

गुरुवार को महिला ने कारोबारी को नगरा इलाके में बुलाया। वहाँ दो युवक मिले और उन्होंने एक बैग में विदेशी करेंसी की गड्डियां दिखाई। लेकिन जब कारोबारी ने गिनने की कोशिश की, तो युवकों ने जल्दबाजी में पैसे लेकर पास की गली में निकल लिए।

बाद में जब शमसुद्दीन ने बैग खोला, तो उसमें दिरहम की जगह निकलीं सिर्फ कागज की गड्डियां।
घटना के बाद कारोबारी ने अलवर गेट थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

पुलिस ने अब इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं और संदिग्धों की तलाश जारी है।

Spread the love