पल पल राजस्थान
पाली। जिला पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट के निर्देश से चलाए जा रहे ऑपरेशन सपोलिया के तहत मारवाड़ जंक्शन के सिरियारी थाना पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के गुडा केसर सिंह गांव में गुनदिया कृषि फार्म हाउस पर कार्रवाई करते हुए एक तस्कर के कब्जे से 2 किलो 300 ग्राम अफीम बरामद किया गया।

थाना अधिकारी अशोक सिंह मय जाप्ता द्वारा ऑपरेशन सपोलिया के तहत कार्रवाई की गई एवं तस्कर धनाराम पुत्र गमनाराम निवासी गुडा केसर सिंह को गिरफ्तार किया ,थाना अधिकारी ने बताया कि गुडा केसर सिंह गांव के बेरा गुंनदिया के उक्त तस्कर को गिरफ्तार किया गया है पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।