
कोटा। कोटा के कैथूनीपोल के श्रीमहाप्रभु मंदिर के पुजारी विनय गोस्वामी ने एक लिखित रिपोर्ट दी जिसमे गैंगस्टर शिवराज सिंह हाडा व उसके साथियों द्वारा मंदिर में आकर मंदिर की जमीन स्वयं के नाम करने एवं मंदिर की जमीन खाली करने के संबंध में धमकाने आए जिस पर शिवराज सिंह व उसके साथियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के द्वारा कोर्ट में पीसी रिमांड मांगा था।
जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि आज दिलीप कुमार सैनी अति० पुलिस अधीक्षक के सानिध्य में, आईओ गंगासहाय शर्मा उप अधीक्षक वृत केन्द्रीय के नेतृत्व में गिरफ्तार अभियुक्तगण गैंगस्टर शिवराज सिंह हाड़ा व उसके साथी जगवीर सिंह को पुलिस रिमाण्ड पर अनुसंधान के दौरान वारदात में ली गई आधुनिक गन 20 जिन्दा कारतूस एवं एक बैवले एन्ड स्काट रिवाल्वर 52 जिन्दा कारतूस बरामद किये गये।