पल पल राजस्थान / डेस्क
अलीगढ़/फिरोजाबाद – अलीगढ़ में पुलिस की गाड़ी सड़क किनारे खड़े कैंटर में घुस गई। हादसे में एक दरोगा, तीन सिपाही और गैंगस्टर की मौत हो गई। एक सिपाही गंभीर रूप से घायल है। पुलिस टीम गैंगस्टर को पेशी पर फिरोजाबाद से बुलंदशहर ले जा रही थी।
हादसा गुरुवार सुबह थाना लोधा क्षेत्र में हाईवे पर हुआ। हादसे के वीडियो सामने आए हैं। इनमें दिख रहा है कि एक पुलिसकर्मी कार के गेट में फंसा हुआ है। वह खून से लथपथ है। बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ है।
आस-पास खड़े लोग उसे निकालने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन कार का गेट बुरी तरह से पिचक जाने के कारण दरवाजा नहीं खुल पा रहा है। वहीं, एक अन्य पुलिसकर्मी कार की फ्रंट सीट पर तड़पता हुआ दिखाई दे रहा है। उसके सिर और चेहरे पर गहरी चोटें आई हैं।