पल पल राजस्थान
उत्तराखंड। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले से एक दुखद खबर सामने आई है। गुरुवार सुबह एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया, जिसमें पायलट समेत 6 लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक यात्री गंभीर रूप से घायल है।
हादसा उत्तरकाशी जिले के गंगनानी क्षेत्र में भागीरथी नदी के पास हुआ। यह हेलिकॉप्टर गुजरात की एरोटांस सर्विस प्राइवेट लिमिटेड का Bell-VT-QXF मॉडल का था, जो सात सीटर था। हेलिकॉप्टर में कुल सात लोग सवार थे — पांच महिलाएं और दो पुरुष, जिनमें से एक पायलट था।
गंगोत्री धाम की ओर जा रहे इस हेलिकॉप्टर का गुरुवार सुबह मौसम बिगड़ने के कारण कंट्रोल रूम से संपर्क टूट गया। इसके कुछ ही समय बाद, सुबह 9 बजे, गंगनानी के नागराजा मंदिर के पास यह हादसा हो गया।
स्थानीय लोगों ने दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद SDRF और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। यह इलाका समुद्र तल से लगभग 2600 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है और बेहद दुर्गम है। हेलिकॉप्टर करीब 250 मीटर गहरी खाई में गिरा था, जहां से करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद शवों और एकमात्र बचे व्यक्ति को बाहर निकाला गया। घायल यात्री को एयर एम्बुलेंस से ऋषिकेश AIIMS में भर्ती कराया गया है।
मृतकों में मुंबई की तीन महिलाएं, आंध्र प्रदेश और उत्तर प्रदेश के बरेली की एक-एक महिला शामिल हैं। पायलट गुजरात का रहने वाला था।
इस हादसे के बाद उत्तरकाशी जिले में फिलहाल केदारनाथ के लिए चल रही सभी हेलिकॉप्टर सेवाएं रोक दी गई हैं। गुप्तकाशी, सिरसी और फाटा हेलीपैड से फिलहाल कोई उड़ान नहीं भरेगी।
वहीं, इस दुर्घटना की जांच एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) करेगी। शुरुआती जानकारी के अनुसार खराब मौसम हादसे की वजह हो सकती है, लेकिन आधिकारिक पुष्टि अब तक नहीं हो पाई है।