पल पल राजस्थान
अजमेर। अजमेर से एक और ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। इन्वेस्टमेंट के नाम पर एक युवक से करीब 11 लाख रुपए की धोखाधड़ी की गई है। पीड़ित ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज करवाई है, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
घटना अजमेर के सुभाष नगर रोड की है, जहां रहने वाले कपिल देव माथुर को एक फर्जी व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़कर ठगों ने इन्वेस्टमेंट के नाम पर झांसे में लिया। ग्रुप में निवेश से बड़ा मुनाफा होने का दावा किया गया और धीरे-धीरे कपिल देव से कुल 11 लाख रुपए ऐंठ लिए गए।
जैसे ही कपिल को ठगी का अहसास हुआ, उन्होंने तुरंत 1930 पर शिकायत दर्ज करवाई। मामला पहले रामगंज थाने स्थानांतरित किया गया, लेकिन वहां मुकदमा दर्ज नहीं हुआ। आखिरकार कपिल ने साइबर थाने का रुख किया, जहां पुलिस ने अब मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।