पल पल राजस्थान – हर्ष जैन
उदयपुर। उदयपुर के बामणिया खेत मेड़ता गांव में शनिवार शाम उस समय सनसनी फैल गई जब खेत पर पानी की मोटर चलाने गए किसान भैरूसिंह देवड़ा पर गांव के ही कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। यह हमला शाम करीब 7 बजे हुआ।
भैरूसिंह के साथ हुए हमले में उनके बेटे अर्जुन सिंह और मां सज्जन कंवर भी गंभीर रूप से घायल हो गए। सज्जन कंवर का हाथ टूट गया, जबकि भैरूसिंह को लाठी से सिर पर मारा गया, जिससे वे बेहोश हो गए। अर्जुन सिंह पर पावड़े से वार किया गया और दांतों से उनके चेहरे और उंगलियों पर काटा गया।
आरोप है कि गांव के ही लेहर सिंह, उसकी पत्नी गिंजा कंवर, पिता डुलेसिंह, मां धापु कंवर, भांजा शिवम सिंह और बेटी दिव्या कंवर ने मिलकर सरिया, लाठी और कुट से हमला किया।
पीड़ित परिवार ने बताया कि आरोपितों द्वारा पहले भी मारपीट की गई थी, जिसकी शिकायत पहले से थाने में दर्ज है। आरोपियों को झगड़ालू प्रवृत्ति का बताते हुए पीड़ितों ने कहा कि वे आए दिन विवाद करते हैं और जान से मारने की धमकियां भी देते हैं।
घटना की सूचना के बाद पीड़ित परिवार ने डबोक थाने में शिकायत दर्ज कराई है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।