जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला, 1 की मौत व कई लोग घायल

पल पल राजस्थान

जम्मू-कश्मीर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को आतंकियों ने पर्यटकों पर हमला कर दिया। जिसमे एक व्यक्ति की मौत होना बताया जा रहा है व कई लोग घायल बताए जा रहे है।

फिलहाल, मरने वाले पर्यटक की पहचान की पुष्टि नहीं हो सकी है। बताया जा रहा है कि वह जयपुर से हो सकता है, लेकिन प्रशासनिक स्तर पर इसकी पुष्टि होना अभी बाकी है।

जानकारी के अनुसार, यह हमला बैसरन घाटी इलाके में हुआ, जहाँ आतंकियों ने धर्म पूछ कर फायरिंग की। इस घटना में कई लोग घायल हुए हैं, जिनमें कुछ स्थानीय लोग भी शामिल हैं। घायल व्यक्तियों में से कुछ की हालत गंभीर है।

घायलों ने बताया कि आतंकियों ने पहले धर्म पूछे और फिर गोलीबारी शुरू कर दी। पुलिस और सेना ने हमले के बाद पूरे इलाके को घेर लिया है और एक सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।

हमले के बाद पहलगाम में सुरक्षा बढ़ा दी गई है, और सभी सड़कों से लोगों को हटा दिया गया है। पुलिस और सेना का कहना है कि हमलावरों की तलाश जारी है और इलाके की सघन छानबीन की जा रही है।

अधिकारियों का कहना है कि हमले के बाद इलाके में सुरक्षाबलों ने पूरी तरह से घेराबंदी कर ली है। आसमान से भी निगरानी के लिए हेलिकॉप्टर तैनात किए गए हैं। सेना और पुलिस की संयुक्त टीमें सर्च ऑपरेशन चला रही हैं। आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी गई है, और हमले की वजह की जांच की जा रही है।

Spread the love