पल पल राजस्थान – हर्ष जैन
उदयपुर। उदयपुर के सुखेर थाना क्षेत्र स्थित मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस छात्र से रैगिंग का मामला सामने आया है। पीड़ित छात्र ने बताया कि सीनियर ने उसे सरिए से मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की है। सुखेर थाना पुलिस ने बताया कि निजी कॉलेज में एमबीबीएस फाइनल ईयर के छात्र, मेहसाणा गुजरात निवासी मिहिर सुथार ने रिपोर्ट दी। उसमे उसने बताया कि 20 अप्रेल को 12.30 बजे सीनियर श्रवेद जैन हॉस्टल में उसके कमरे में रैगिंग करने के लिए आया। उसके साथी और सीनियर के रोकने पर वह चला गया। इसके बाद रात 2 बजे वह वापस कमरे में आया और सरिए से मारने लगा। मिहिर के हाथ-पैर, चेहरे और पसलियों में चोंटें आई। उसके कपड़े भी फाड़ दिए। और फिर उसने किसी से शिकायत करने पर मारने पीटने की भी धमकी दी।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।