पल पल राजस्थान
उदयपुर की बड़गांव थाना पुलिस ने फर्जी और कूटरचित आधार कार्ड बनाकर जमीन बेचने के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी लक्ष्मण पिता मगनीराम निवासी कविता हाल डामरिया फला लखावली को गिरफ्तार किया है। जमीन बेचकर मिले पैसों से ट्रेक्टर की ट्रॉली और बोलेरो गाडी भी जब्त की है।थानाधिकारी पूरणसिंह राजपुरोहित ने बताया कि प्रार्थी रूपलाल पिता धुला निवासी गोगुंदा ने 29 जनवरी 2025 को थाने में रिपोर्ट दी थी। जिसमें बताया कि मेरी खातेदारी कृषि भूमि बड़गांव के खुमाणपुरा पटवार हल्का ईसवाल में है। जिसमें उसके और उसके भाई का 1/2 हक व हिस्सा शामिल है। किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके नाम का फर्जी व कूटरचित आधार कार्ड बनाकर उसकी जमीन किसी मांगीलाल नाम के व्यक्ति को बेच दी। जिसकी जानकारी उसे उप पंजीयन विभाग से नकल प्राप्त करने पर हुई।
मांगीलाल और गवाह इरफान खान और शबीर अली केसरीयावाला ने मिलकर उसे स्वामित्व की खातेदारी भूमि बेची। इस मामले में पुलिस पूर्व में फर्जी खातेदार बनने वाले हेमराज उर्फ हेमा पिता मांगीलाल को गिरफ्तार कर चुकी है। जो फिलहाल जेल में है। मामले में आगे भी जांच जारी है।