पल पल राजस्थान /महावीर व्यास

उदयपुर/ जिले के खेरवाड़ा क्षेत्र में राहगीरों से मारपीट कर लूटपाट करने और उसका वीडियो सोशल मीडिया पर डालने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर दो नाबालिगों को डिटेन किया है। आरोपियों में जयदीप, रोहित उर्फ लादू और आशीष शामिल हैं। इनके कब्जे से लूटी गई बाइक, मोबाइल और पर्स बरामद हुए हैं। आरोपियों ने पूछताछ में वारदात को कबूल करते हुए वीडियो शेयर करने की बात भी मानी है। बाकी बदमाशों की तलाश जारी है।