खेरवाड़ा के कनबई गांव में भीषण अग्निकांड, दो मासूमों की दर्दनाक मौत

पल पल राजस्थान – हर्ष जैन

उदयपुर। उदयपुर ज़िले के खेरवाड़ा क्षेत्र के कनबई गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। गांव के एक कच्चे झोपड़े में अचानक आग लगने से दो मासूम बच्चों की झुलसकर मौत हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप ले लिया और झोपड़ी को पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया। ग्रामीणों और परिजनों ने बच्चों को बचाने का हर संभव प्रयास किया, लेकिन वे सफल नहीं हो सके।

घटना की जानकारी मिलते ही पाटिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

गांव में शोक की लहर है और स्थानीय प्रशासन से पीड़ित परिवार को सहायता दिलाने की मांग की जा रही है।

Spread the love