पल पल राजस्थान – हर्ष जैन
सलूंबर। सलूंबर क्षेत्र के झल्लारा गांव के पास एक निजी स्लीपर कोच के बीच रास्ते में खराब हो जाने से यात्रियों का ग़ुस्सा फूट पड़ा। बांसवाड़ा से जयपुर जा रही इस बस के अचानक रास्ते में रुक जाने से यात्री आक्रोशित हो गए और बस पर जमकर पथराव कर दिया। घटना शुक्रवार देर रात क़रीब 12 बजे की बताई जा रही है। पथराव के दौरान बस के मुख्य द्वार सहित कई कांच टूट गए। यात्रियों का आरोप है कि बस में तकनीकी खराबी आने के बावजूद उसे सही समय पर दुरुस्त नहीं किया गया, जिससे उन्हें आगे की यात्रा नहीं कर पाने के कारण परीक्षा और अन्य ज़रूरी कार्यों से वंचित होना पड़ा। घटना की सूचना पर झल्लारा पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस अब पूरे मामले की जांच में जुटी है।