पल पल राजस्थान – हर्ष जैन
उदयपुर। श्री मंशापूर्ण मित्र मंडल उदयपुर की ओर से बदनोर की हवेली स्थित श्री मंशापूर्ण हनुमानजी का 26वां भव्य जन्म उत्सव 11 ओर 12 अप्रैल को मनाया जा रहा है।मण्डल सदस्य प्रवीण बैरागी ने बताया कि छप्पन भोग महोत्सव को लेकर सोमवार को मंदिर परिसर मे आयोजन के पोस्टर का विमोचन खास ओदी धूणी के सन्त प्रयागगिरी महाराज, मित्र मंडल के संरक्षक भूपेश मेहता, अध्यक्ष राजेश तोषनीवाल एवं मंडल के प्रदाधिकारियों, सदस्यो और हनुमान भक्तों द्वारा प्रभु श्री राम के जयकारों के साथ किया गया।संरक्षक भूपेश मेहता ने बताया कि छप्पन भोग के लिए तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है। हलवाई राजू भाई सेठ की टीम के 101 कारीगर मिलकर छप्पन भोग को तैयार कर रहे हैं, और यह छप्पन भोग श्री हनुमान को धराया जाएगा।अध्यक्ष राजेश तोषनीवाल ने बताया कि मंशापूर्ण हनुमान के मंदिर एवं मार्ग को आकर्षक रोशनी से सजाया गया है। सम्पूर्ण मार्ग मे भगवा पताकाएं भी लगाई गई है। महोत्सव का आयोजन 12 अप्रैल को होगा। 11 अप्रैल को सुबह 7.15 बजे अखंड रामायण पाठ शुरू होगा जिसमे 21 पडिंतो के द्वारा अनुष्ठान कर आहूतियां दी जाएगी यह अखण्ड रामायण पाठ 12 अप्रैल की सुबह सम्पन्न होगा। मंदिर पुजारी पवन महाराज ने बताया कि 12 अप्रैल सुबह 6 बजे महारूद्र अभिषेक, सुबह 7.30 बजे पंचामृत अभिषेक, सुबह 10.30 बजे पाग महोत्सव और कलश यात्रा शुरू होगी। 1111 मीटर की पाग यात्रा होगी बेहद खासमीडिया प्रभारी सुनील झंवर ने बताया कि पाग एवं कलश यात्रा मे 1111 मीटर की पाग को विशेष रथ मे बिराजित किया जाएगा। पाग और कलश यात्रा हनुमान मंदिर से मीठाराम जी मंदिर होते हुए भट्टियानी चौहट्टा, जगदीश चौक,घंटाघर से होते हुए मंशापूर्ण हनुमान मंदिर पहुंचेगी। मंदिर पहुचने पर मंशापूर्ण हनुमान जी को यह पाग धराई जाएगी। महाप्रसादी का 35 से 40 हजार भक्त लेंगे लाभअंकित भावसार ने बताया कि शाम 6.30 बजे से हेमराज राष्ट्रीय व्यायामशाला मे भजन संध्या, महाप्रसादी का आयोजन होगा। मंशापूर्ण हनुमान मंदिर मे शाम 7ः 30 बजे महाआरती का आयोजन होगा। महा प्रसादी मे करीब 30 से 35 हजार भक्त लाभ लेंगे।