फतहसागर में 36 घंटे रेस्क्यू के बाद मिला युवक का शव

पल पल राजस्थान – हर्ष जैन

Udaipur News उदयपुर की फतेहसागर झील में दो दिन पूर्व कूदे व्यक्ति का शव सिविल डिफेंस और एसडीआरएफ की टीम ने करीब 36 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद निकाल लिया है। आपको बता दे की यह युवक झाड़ियों में फ़स गया था। जिस पर टीम ने काफी मेहनत कर इस शव को रेस्क्यू किया है।

रेस्क्यू करने वाली टीम में सुरेश सालवी, कैलाश मेनारिया, गोताखोर विजय नकवाल, भवानी शंकर वाल्मीकि, विपुल चौधरी, मनोज और रवि शर्मा मौजूद रहे।

मृतक युवक का नाम दिनेश पुरोहित बताया जा रहा है जो जालोर का रहने वाला है।

Spread the love